चित्तौड़गढ़। श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल द्वारा भक्तजनों के लिए नित – नई सौगातें दी जा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में मंदिर परिसर में स्थित सत्संग भवन का शुभारंभ संत समागम के माध्यम से किया गया था। इसके बाद अमावस्या के अवसर पर इस सत्संग भवन को भक्तों के लिए खोला गया एवं भजनों की प्रस्तुति की व्यवस्था भी की गई। मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों ने सत्संग भवन में पहुंचकर भजनों का लुफ्त उठाया तथा कुछ भक्त सांवलिया जी की भक्ति में भाव-विभोर होकर नृत्य भी करने लगे।
मंदिर मंडल के सीईओ गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि उक्त सत्संग भवन प्रतिदिन सभी भक्तों के लिए खुला रहेगा एवं कोई भी भक्त मंडली इसमें भजन कर पाएगी। साथ ही प्रत्येक रविवार को मंदिर मंडल की तरफ से भी भजन संध्या का आयोजन करवाया जाएगा। इस सत्संग भवन के शुभारंभ से भक्तों में हर्ष की लहर है। मंदिर मंडल के सीईओ गीतेश श्री मालवीय एवं बोर्ड द्वारा इस प्रकार के नवाचार लगातार किए जा रहे हैं।
Home>>चित्तौडगढ़>>सांवलियाजी में भक्तों के लिए खुला सत्संग भवन,प्रत्येक रविवार मंदिर मंडल करेगा भजन संध्या का आयोजन
चित्तौडगढ़