चित्तौड़गढ़। लोकसभा का मानसून सत्र सोमवार से प्रारम्भ होगा। संसद के सत्रहवीं लोकसभा के नवें सत्र में भाग लेने के लिए चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी शनिवार को दिल्ली रवाना हुए।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद जोशी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के साथ सोमवार से प्रारंभ होने वाले मानसून सत्र में भाग लेंगे। यह सत्र 18 जुलाई 2021 सोमवार से 12 अगस्त 2021 शुक्रवार तक चलेगा। इस दौरान वह सत्र की विभिन्न चर्चा परिचर्चाओं में भाग लेकर क्षेत्र से संबंधित विषयो को लोकसभा में रखेंगे।
चित्तौडगढ़