Home>>देश प्रदेश>>सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट,सिक्सलेन सड़क के लोकार्पण के लिये किया आमंत्रित
देश प्रदेश

सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट,सिक्सलेन सड़क के लोकार्पण के लिये किया आमंत्रित

सेतु भारतम् में रेलमार्गो पर सड़क ऑवर व अण्डर ब्रिज,प्रतापगढ़ स्पर रोड़, चित्तौड़गढ़ रिंग रोड़, भारतमाला-2 आदि के संबध में की चर्चा

नई दिल्ली,चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में राजमार्गो से संबधी विषयों पर चर्चा की तथा किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिये निर्मित हुये सिक्स लेन सड़क के लिये लोकार्पण लिये आमंत्रित किया जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने सितम्बर माह में आने के लिये आश्वस्त किया।

सांसद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री गड़करी से भेंट के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में रेल लाईन से गुजर रहे महत्वपुर्ण मार्गो पर यातायात को सुगम एवं सुरक्षित करवानें के लिये सेतु-भारतम् योजना के तहत सड़क ओवर ब्रिज तथा सड़क अण्डर ब्रिजों के निर्माण किये जाने का आग्रह किया।

सांसद जोशी ने मंत्री को प्रतापगढ़ के लिये स्पर योजना के तहत दिल्ली से मुम्बई के लिये 8 लेन एक्सप्रेस वे के निकटतम शहर जावरा तक सड़क बनवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रिंग रोड़ के निर्माण संबधी कार्य जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-27 कोटा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 भीलवाडा रोड दोनों राजमार्गो को लिंक किये जाने की अत्यंत आवश्यकता को बताया।

सांसद जोशी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 162-ई चारभुजा-कुम्भलगढ़ -हल्दीघाटी- नाथद्वारा-मावली-वल्लभनगर-भटेवर मार्ग जिसमें उदयपुर जिले में स्थित भटेवर से मावली होते हुये नाथद्वारा तक के खण्ड के उन्नयन के कार्य को गति प्रदान किये जाने का आग्रह किया। इसके साथ ही भारतमाला-2 के तहत भी सड़क बनवाने के लिये आग्रह किया।

सांसद जोशी केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी का केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के तहत संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के विगत 8 वर्षो के दौरान कई सड़कें तथा विगत दिनों में रावतभाटा-कोटा रोड़, भंवरासिया-मोड़ी-बाठेड़ा-अड़िन्दा-कुराबड़ रोड़ तथा प्रतापगढ़-थड़ा-नीमच बोर्डर रोड़ के लिये के लिये आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!