चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज जयपुर में राजस्थान में जल जीवन मिशन की क्रियान्यविति को लेकर आयोजित कि गयी समिक्षा बैठक में भाग लिया। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुयी बैठक में राजस्थान से केन्द्रीय मंत्री श्री कैलाश चौधरी राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी व राजस्थान के सभी सांसद एवं जल जीवन मिशन से जुडे़ अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद जोशी ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों को अब तक इसमें नही जोड़ा गया हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव लेकर जल जीवन मिशन में जोड़े जाने की मांग की तथा चम्बल का पानी चित्तौड़गढ़ जिले को मिले, जाखम का पानी प्रतापगढ़ जिले को मिले तथा माही, देवास एवं मानसी का पानी भी उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ जिले निवासियों को प्रदान करवाये जाने का विषय रखा।
इसके साथ ही उदयपुर जिले की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में पानी की बढ़ती किल्लत को ध्यान में रखते हुये बागोलिया बांध, खरताणा तालाब, सालेरा कलां तालाब, गंर्न्धव सागर गढे़ला, वाना-मेनार परियोजना, सरजणा उंठाला बांध, बड़गांव बांध को देवास के तृतिय व चतुर्थ चरण के तहत भरे जाने हेतु ठोस उपाय किये जाने की आवश्यकता को रखा।
वल्लभनगर, मावली तथा भूपालसागर क्षेत्रों में शुद्ध पानी के लिये आर.ओ. लगे हैं जो की कई स्थलों पर वर्तमान में खराब चल रहे हैं उनको शीघ्र दुरस्त करवाये जाने की मांग की तथा सर्वे कर जिन जिन स्थलों पर पानी में फ्लोराईड व अन्य अशुद्धियां की मात्रा वांछित स्तर से ज्यादा हैं वहॉ पर आर.ओ. लगाने का कार्य किये जाने का विषय रखा।
इसके साथ ही वर्तमान में संसदीय क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य हो रहे हैं वह गुणवत्तापुर्वक एवं तय समय में पुर्ण हो इसके लिये प्रभावी मॉनिटरींग की बात रखी।