नई दिल्ली । सांसद सी.पी.जोशी ने कल बठिंडा(पंजाब) में भाजपा चुनाव कार्यालय पर पदाधिकारियों से चुनाव की आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की । साथ मे बठिंडा शहर जिलाध्यक्ष विनोद बिट्टा, भाजपा उम्मीदवार राज नंबरदार, जिलामहासचिव उमेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश नोनी, प्रदेश आईटीसेल सहसयोजक रवि मौर्य आदि उपस्थित थे ।