नई दिल्ली 08 दिसम्बर 2021 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में लोकसभा में शून्य काल के दौरान आमजन को लुभावने वादे कर उनमें निवेश करवाने के बाद उनको वापिस राशि नही लौटाने वाली कम्पनीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने का विषय सदन में रखा।
सांसद जोशी ने सदन को अवगत कराते हुये बताया की कुछ कम्पनीया देश में आकर्षक स्कीम दिखाकर तरह तरह के प्रलोभन देकर आमजन पैसा जमा कर लेती हैं, लेकिन जब निवेशकों को वापस पैसों की जरूरत होती हैं तो या तो कम्पनी के ताले लगे मिलते हैं या उनका पैसा किसी घोटाले में फंस चुका होता है।
इस प्रकार की कम्पनीयों के कारण निवेशकों को आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है, अपने जीवन भर की कमाई को एफ.डी. में जमा करवाया या फिर हर महीने की बचत को आर.डी. में जमा करवाकर उन्होने भविष्य को सुरक्षित करने की सोची लेकिन इस प्रकार की कम्पनीयों के कारण आमजन के सुनहरे सपने अन्धकार में बदल गये है।
संसदीय क्षेत्र समेत देश के बड़े भाग में कुछ ऐसे ही उदाहरणों जैसे पी.ए.सी.एल, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया ग्रुप आदि नाम प्रमुख हैं जिन पर लोगों ने एजेन्टों के माध्यम से भरोसा किया एवं अपनी मेहनत की गाढी कमाई का निवेश किया।
इस प्रकार की कम्पनीयों के देश में निवेशकां की रकम को अपनी शैल कंपनी में निवेश कर दुर्विनियोग करने का मामले सामने आये है। अब अधिकांश निवेशक जो अपनी निवेशित रकम मांग रहे लेकिन उनको भुगतान नहीं किया जा रहा हैं, इनके निवेशक आज भी अपनी रकम वापस पाने के लिये प्रयासरत हैं। जबकी अधिकतर रकम इसके निदेशकों ने अपने व अपने रिश्तेदारों के नाम कर दि या इधर उधर निवेश कर दी हैं।
सांसद जोशी ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग हैं की ऐसी कम्पनीयों पर तुरंत कठोर कार्यवाही की जाये तथा निवेशकों को उनकी रकम वापस लौटाई जाये तथा भविष्य में कोई और ऐसी चिटफंड कम्पनीयों के माध्यम से ऐसा कार्य नही करे इसके लिये कठोर कानुन व नियमों का निर्माण किया जाये।
Home>>देश प्रदेश>>सांसद जोशी ने लोकसभा में उठाया निवेशकों के पैसों को चिटफन्ड कम्पनीयों द्वारा नही लौटाये जाने का विषय
देश प्रदेश