Home>>देश प्रदेश>>सांसद जोशी ने लोकसभा में प्रस्तुत किये 3 प्राईवेट मेंबर बिल
देश प्रदेश

सांसद जोशी ने लोकसभा में प्रस्तुत किये 3 प्राईवेट मेंबर बिल


नई दिल्ली, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज लोकसभा में गैर सरकारी सदस्यों के विधायी कार्यो की चर्चा में भाग लेते हुये 3 गैर सरकारी विधेयक  जिसमें से पहला राजस्थान राज्य में वन क्षेत्रों में जल निकायों के विकास एवं पुनरूद्धार हेतु विशेष वित्तिय सहायता विधेयक, 2022 दुसरा जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, 2022 तथा तीसरा हिंदू धार्मिक उपासना स्थल (पशुवध, मांस एवं अन्य मांसाहारी खाद्य के विपणन, व्यापार और उपभोग का प्रतिषेध) विधेयक, 2022 लोकसभा में प्रस्तुत किये।

सांसद जोशी ने सदन में 3 गैर सरकारी विधेयक जिसमें राजस्थान राज्य में वन क्षेत्रों में जल निकायों के विकास एवं पुनरूद्धार हेतु विशेष वित्तिय सहायता विधेयक, 2022 जिसमें राजस्थान राज्य में वन क्षेत्रों में जल-निकायों के विकास एवं पुनरूद्धार संबधी व्यय को पुरा करने के लिये राजस्थान सरकार को विशेष वित्तिय सहायता तथा तत्संबधी विषयों का उपबंध करने वाले विधेयक को पुरः स्थापित किया।

दुसरा विधेयक जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, 2022 जिसमें देश की जनसंख्या को नियंत्रित करने और राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण समिति की स्थापना करने तथा उससे संसक्त विषयों का उपबंध करने वाले विधेयक को पुरः स्थापित किया।

तृतिय विधेयक हिंदू धार्मिक उपासना स्थल (पशुवध, मांस एवं अन्य मांसाहारी खाद्य के विपणन, व्यापार और उपभोग का प्रतिषेध) विधेयक, 2022 जिसमें हिंदू धार्मिक उपासना स्थलों से 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र के भीतर पशुवध करने, मांस एवं अन्य मांसाहारी खाद्य के विपणन, व्यापार और उपभोग का प्रतिषेध करने तथा उससे संसक्त या उसके अनुषंगिक विषयों का उपबंध करन वाले विधेयक को पुरः स्थापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!