फतहनगर। चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी को संसद की कोयला एवं इस्पात संबधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुये सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से सांसद सी.पी.जोशी को संसद के द्वारा कोयला एवं इस्पात संबधी कमेटी में लोकसभा सदस्य के तौर पर मनोनिीत किया गया है। यह समिति कोयला, खान एवं स्टील से संबधित विभागों के लिये कार्य करती है। गौरतलब हैं कि 17वीं लोकसभा में सांसद जोशी सार्वजनिक उपक्रमों की समिति तथा विशेषाधिकारी समिति के सदस्य भी है।
इस कोयला एवं इस्पात संबधी स्थयी समिति में 21 लोकसभा तथा 10 राज्यसभा सदस्यों को सदस्य बनया गया है। इस समिति के अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह को बनाया गया है।