ओगना! लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम ओगना के निराश्रित बालको द्वारा राजसमन्द सांसद महोदया का जन्मोत्सव मनाया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बालको को विशेष मीठा भोजन करा सांसद महोदया के जीवन के बारे में बताया गया।