चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने आज पंचायत समिति बड़ीसादड़ी में आयोजित बैठक में भाग लिया व विकास कार्यो और आजीवन सहयोग निधि पर चर्चा की। जोशी के साथ मे जिलाध्यक्ष गौतम जी दक, विधायक ललित जी ओस्तवाल, प्रधान नंदलाल जी मेनारिया व सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टीपदाधिकारी थे।