उदयपुर। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी से चलने वाली ट्रेन मार्ग के विस्तार का विषय रखा है। सांसद मीणा ने लोकसभा में रेल मंत्री से अतारांकित प्रश्न संख्या 1181 के माध्यम से भारत सरकार से जैन समुदाय के श्री सम्मेद शिखरजी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह और ट्रेन संख्या 12987 सियालदह-अजमेर के मार्गों का क्रमशः उदयपुर-सियालदह और सियालदह-उदयपुर तक विस्तार करने का आह्वान किया है।