फतहनगर। देश की सर्वश्रेष्ठ Indirect Taxes (GST & Customs) फैकल्टी में शुमार फतहनगर निवासी घनश्याम मंगल के पुत्र सीए यशवंत मंगल की IndirectTaxes (GST & Customs) पर लिखित 22वी पुस्तक का विमोचन सांसद सीपी जोशी, विधायक धर्मनारायन जोशी, समाजसेवी दिनेश कावडिया, पूर्व चेयरमेन नगरपालिका फतहनगर कल्याणसिंह पोखरना, भाजपा मन्डल अध्यक्ष फतहनगर नितिन सेठिया, भाजपा मन्डल महामंत्री फतहनगर अशोक मोर, रोहित मंगल, पंकज मंगल के कर कमलों द्वारा किया गया।
यशवंत मंगल की यह पुस्तक सीए, सीएस, सीएमए में अध्ययनरत व प्रेक्टिस करने वालों के लिये उपयोगी होने के साथ साथ छात्रों को इस कठिन विषय को सरलता से समझने में मददगार है।
उल्लेखनीय है कि श्री मंगल पिछले 11 वर्षों से देश भर के सीए के हज़ारों छात्र छात्राओं को वीडियो क्लासेज के माध्यम से पूरे देश मे शिक्षा प्रदान करते हे एवं इनके छात्र छात्राए निरंतर रूप से मेरिट में स्थान प्राप्त कर रहे है।
इस अवसर पर जोशी व उपस्थितजनो ने मंगल परिवार को मेवाड़ का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए यशवंत मंगल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।