फतहनगर(मधुसूदन पारीक)। मावली तहसील के इंटाली में आज महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विशेष अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,अति विशिष्ट अतिथि उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ.गीता पटेल थी। इंटाली महिला दूध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव देवीलाल जोशी एवं अध्यक्ष जानी देवी जनवा ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद भूमि पूजन कर अतिथियों द्वारा नीव का पत्थर रखा। कोरोना महामारी के चलते अधिक संख्या में ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। इस अवसर पर सांसद और विधायक ने भवन निर्माण की घोषणा की। भवन निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी ऐसा आश्वस्त किया। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु डेयरी के माध्यम से कामधेनु योजना व पशुओं पर भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चालू की है जिससे इस डेयरी व्यवसाय में भी आमूलचुल परिवर्तन आने की उम्मीद है। इस दौरान विधायक धर्म नारायण जोशी द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि गाय ही एकमात्र ऐसा पशु हैं जिसका मल और मूत्र दोनों औषधि के रूप में काम आते हैं। ऐसे में गिर नस्ल की गाय अगर कोई किसान लेता है और डेयरी व्यवसाय करता है तो सरकार ने उसके ऊपर भी छूट आदि का प्रावधान किया है। इस दौरान डेयरी चेयरमेन डॉ.गीता पटेल ने डेयरी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को रूबरू कराया। पटेल ने बताया कि कोेरोना महामारी के चलते सरस डेयरी भी प्रभावित हुई है और दूध की रेट भी कम करनी पड़ी है। इस दौरान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धनराज अहिर, सरपंच अनु मेनारिया,किसान मोर्चा देहात महामंत्री मोहनलाल जाट,उदयपुर के पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी, युवा मोर्चा के नरेश जोशी, जाट महासभा के माधव लाल जाट,जगदीश चंद्र मूंदडा, गिरधारी लाल सोनी, मोहनलाल मालवीया, बाबरु जणवा, सत्यनारायण आमेटा, प्रभुलाल टेेलर, प्रकाश चंद्र सामर, मांगीलाल खारोल गिरधारी लाल पुष्करणा, भगवतीलाल मेनारिया सहित कई पशु पालक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन मधुसुधन पारीक ने किया।