फतहनगर। साइबर क्राइम के जरिए आज फ्राॅड का समय रहते पता चलने से प्रयास विफल हो गया। हैकर ने आज स्थानीय निवासी शंकरलाल चावड़ा की फैसबुक आईडी को हैक कर लिया तथा मैसेज के जरिए चावड़ा के मित्रों से उसके खाते में पैसा डालने की गुजारिश की। ऐसा किए जाने पर मित्रों ने सीधे चावड़ा को फोन किया तो इस फ्राॅड का पता लगा। तत्काल आईडी हैक की जानकारी मित्रों को देकर फ्राॅड का शिकार होने से बचा लिया गया। पार्षद मुकेश खटीक ने जब हैकर को कड़क जवाब दिया तो हैकर ने चेतावनी देते हुए पार्षद की फैसबुक आईडी भी हैक कर ली। इसके बाद सभी से सोशल मिडिया के जरिए अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं किया जावे।
इधर पूर्व पार्षद प्रकाश मंगल का भी गत दिनों अकाउंट हैक कर हैकर ने रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसा डालने को कहा। रिश्तेदारों ने मंगल को काॅल कर इसकी जानकारी दी तथा फ्राॅड से बचे लेकिन एक जने ने सात हजार की राशि हैकर के खाते में ट्रांसफर कर दी।
इधर पूर्व पार्षद प्रकाश मंगल का भी गत दिनों अकाउंट हैक कर हैकर ने रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसा डालने को कहा। रिश्तेदारों ने मंगल को काॅल कर इसकी जानकारी दी तथा फ्राॅड से बचे लेकिन एक जने ने सात हजार की राशि हैकर के खाते में ट्रांसफर कर दी।