चित्तौड़गढ़। ड्रीम इलेवन ऐप पर दो करोड़ रुपये के विजेता के मोबाइल नम्बर, जीमेल आई.डी. व ड्रीम इलेवन आई.डी. को साइबर ठग द्वारा हैक कर विजेता अनिल साहू के नाम का गुडगाँव में बैंक खाता खुलवा ठगी करने के मामले में एक आरोपी को जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।