आमेट (मुबारिक अजनबी), तेरापंथ धर्म संघ के युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी श्री कीर्ति लता ठाणा 4 का चातुर्मास आमेट के तेरापंथ भवन में आयोजित होने वाला है। साध्वी श्री का मंगल विहार महादेव मार्बल से आमेट 4 किलोमीटर का विहार करके पधारे। श्रावक-श्राविकाओ ने रास्ते की सेवा उपासना का लाभ लिया। आमेट नगर प्रवेश रेली द्वारा तुलसी विहार में प्रवेश हुआ। जहां पर धर्म सभा का आयोजन हुआ। तेरापंथ सभा के मंत्री ज्ञानेश्वर मेहता ने साध्वी श्री के पदार्पण पर स्वागत वक्तव्य देते हुए अभिनंदन किया।तेरापंथ सभा के अध्यक्ष देवेंद्र मेहता ने स्वागत वक्तव्य दिया। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पवन कच्छारा ने गीतिका एवं भाषण के द्वारा साध्वी वृंद का अभिनंदन किया गया। साध्वी श्री ने मंगल उद्बोधन में मेवाड़ में दो संथारा मुनि श्री अजय प्रकाश संबोधि उपवन व मुनि श्री शांतिप्रिय का भीलवाड़ा में चल रहा है ! श्रावक समाज को त्याग तपस्या करने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित हीरालाल ओस्तवाल, सुंदरलाल हिरण, यशवंत चोरड़िया, नरेंद्र श्री श्री माल, , निर्मल गेलड़ा, महेंद्र हिरण, पारसमल पामेचा, तेयुप मंत्री विपुल पीतलिया, राजेश पितलिया, सुदीप छाजेड़, पवन पामेचा, विनोद चोरडिया महिला मंडल मंत्री संगीता पामेचा, रेणु छाजेड़, सुधा मेहता, आयुषी हिंगड़, प्रींति चोरडिया, व श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।