फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सत्र 2023-24 के सप्त दिवसीय शिविर का चतुर्थ दिवस पूर्ण हुआ। शिविर कार्यक्रम में विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा विभाग, उदयपुर संभाग प्रो. श्याम एस. कुमावत रहें जिन्होने स्वयंसेवकों से अपने अनुभव साझा किये तथा बताया कि शिक्षा का उद्देश्य जनसमुदाय को साथ जोड़कर चलते हुए जीवन में उच्च लक्ष्य तय करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय मातृ संस्था सम्यक ज्ञान पीठ, उदयपुर के सदस्य नकुल मेहता ने की जिन्होने स्वयंसेवकों को संस्कृति से जुड़े रहकर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती रेखा मेहता ने अतिथियों हेतु स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय में संचालित रेडरिबिन क्लब की मुख्य समन्वयक डाॅ. मोनिका जैन ने बताया कि क्लब की ओर से रक्त ही जीवन है शीर्षक पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें 25 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी देवेन्द्रसिंह राठौड. ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. शारदा जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में बद्रीलाल जाट, राहुल मेनारिया, राकेश व्यास, युगल किशोर शर्मा, अमनाराम जयपाल, महेश जाट, सीमा आचार्य तथा अमन सुथार, उदयलाल प्रजापत, रोशन लाल शर्मा, रमेश वैरागी एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहें।
फतहनगर - सनवाड