चितौडगढ़। झांतलामाताजी परिसर में मेवाड़ वाल्मिकी सामाजिक उत्थान समुदाय की बैठक दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुई जिसमें पूरे मेवाड़ के वाल्मिकी समाज के बुद्विजीवी एवं शिक्षित वर्ग ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता कानोड के महाराज परमानन्द खोखर ने की। मुख्य अतिथि तहसीलदार शिवनारायण मल्हौत्रा थे। प्रकाश राठौड व मनोज चन्नाल ने बताया कि दिनांक 1 मई 2022 को वाट्सअप ग्रूप बनाया गया जिसमें समाज मे चल रही कुरूतियो को मिटाने व शिक्षा पर जोर देने के लिए ग्रूप बनाया गया था जिसकी 19 जून को मिटींग रखी गयी जिसके अन्तर्गत वाट्सअप के माध्यम से सभी ग्रूप सदस्यो को सूचित किया और बैठक सम्पन्न की गयी।
बैठक मे सभी बुद्विजीवी ने अपने विचार रखे। भीलवाडा निवासी श्यामलाल गारू ने अपने विचार रखे और सुरेश डागर भीलवाडा, उदयपुर से बाबुलाल गावरी, अर्जुन, रवि राठोर, फतहनगर से मनोज चन्नाल, मोरवन से राजमल कन्डारा, कालूलाल कन्डारा , कानोड से मोहन खोखर, चितौडगढ से गणेशलाल राठोड, श्यामलाल पंवार, सत्यनारायण बेनीवाल, राजेश आदिवाल, निम्बाहेडा से राजन गावरी, कपासन से सुजित कोदली, राकेश देसाई भीलवाडा, बाबुलाल गारू सिंहपुर, श्यामलाल गारू पाण्डोली, कैलाश मल्होत्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन निर्मल देसाई ने किया। आभार व्यक्त राजन मल्हौत्रा ने किया।
बैठक मे सर्वसम्मती से प्रस्ताव लिया कि मेवाड स्तर पर वाल्मिकी छात्रावास का निर्माण किया जावें। अपने संतान को शिक्षित व आगे बढाने व भविष्य मे उचॉईयो को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
देश प्रदेश