जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में निदेशालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को तंबाकू व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तंबाकू उत्पादों का उपयोग न करने एवं अपने मित्रों एवं परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा तंबाकू निषेध पोस्टर का भी विमोचन किया गया। साथ में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, श्री ओ पी बुनकर उपस्थित रहे।