मावली।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली अ द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 14 अप्रैल सन 2021 को 130 वी जयन्ती के उपलक्ष्य एवं सामाजिक समरसता के पखवाड़े के तहत उनकी जयंती बुधवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय मावली में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाई गई| कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां शारदे का दीप प्रज्वलन कर, बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई ,इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान मोहन जी भट्ट आदरणीय गुरुजन विद्या निकेतन ने की ,अतिथियों का स्वागत श्रीमान प्रभु लाल जाट ,हरीश जी दाधीच और स्थानीय शिक्षक सुरेश जी ने किया ,विभिन्न सभासदों द्वारा बाबा साहब के राष्ट्र निर्माण समाज के उत्थान एवं विधिक कानून निर्माण एवं आजादी में उनके कार्यों एवं देश के संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान के लिए उनके द्वारा बनाए गए कानून एवं उनके सहज एवं सहनशील व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया, इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार शर्मा ने उनकी जीवनी पर व्याख्यान दिया, कार्यक्रम में जिला सह संगठन मंत्री श्रीमान शैलेश जी कोठारी ने बाबा साहब के सामाजिक समरसता के भाव पर प्रकाश डाला, इस दौरान जिला वरिष्ठ अध्यापक सदस्य श्रीमान पुष्कर लाल जी बडगुर्जर ने उनके विधि के संपूर्ण जानकारी को बताया, श्री दिनेश कुमार वीरवाल ने संविधान निर्माण के बारे मे बताया, कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिमाशिउपा. श्री शंकर लाल जाट,उपशाखा उपाध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह राव, श्री प्रहलाद जी बडगूजर, उपशाखा मंत्री श्री जगदीश सिंह राव ,श्रीमती संगीता शर्मा एवं संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे| कार्यक्रम के अंत मे बाबा साहब को नमन करते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त उपशाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने किया।