https://www.fatehnagarnews.com
नई दिल्ली.चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के चित्तौडगढ जिले के गांव- केशरपुरा ग्रा.प.- शंभुपुरा निवासी श्री आशीष चैधरी पुत्र श्री बापु लाल चैधरी को गंभीर बीमारी के आॅपरेषन के लिये 2,50,000 रू. सांसद सी.पी.जोषी के प्रयासों से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राषि जारी की है।