http://www. fatehnagarnews.com
फतहनगर. फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर द्वारा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भारत सरकार को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का विकल्प कम्पोस्टेबल कैरी का आमजन जनजागृति का जिला कलेक्टर ज्ञापन को दिया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा ने बताया पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध लगा दिया है।
सिंगल यूज प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए विश्व पर संकट मंडरा रहा है । समय पर सशक्त कानून व्यवस्था लागू करने की आवश्यकता है।
आमेटा ने बताया कि बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल प्लास्टिक को रिसाइकल करना आसान तकनीक है, 180 दिन में मिट्टी के सम्पर्क आने से जैविक खाद का निर्माण होता है। उदयपुर में साकरोदा ईजी फ्लक्स पॉलीमर को सीआईपीईटी एवं आइएसओ- 17088 से प्रमाणित है , पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है।
आमेटा ने बताया कि सिंगल युज प्लास्टिक के स्थान पर बायोडिग्रेडेबल और कम्पोस्टेबल कैरी बैग का उपयोग का आमजन में जनजागृति हेतु केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भुपेंद्र यादव के नाम जिला कलेक्टर ज्ञापन दिया।