Home>>उदयपुर>>सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
उदयपुर

सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

उदयपुर। भारत सरकार के राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी अधिसूचनानुसार 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के संबंध में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को शहर के सेक्टर स्थित आलोक संस्थान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक, इनके स्थान पर इको फ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग, प्लास्टिक के समय अवसान के बाद निपटान आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमावत ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। रेडियो सिटी एफएम के प्रोग्राम डायरेक्टर आरजे रजत ने भी कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण की टीम द्वारा विद्यार्थियों को जूट के बैग वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!