फतहनगर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर और जिला पर्यावरण समिति पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार और फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के साझे में तीन दिवसीय पर्यावरण चेतना रथयात्रा का शुभारंभ 12 जुलाई को सुबह 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय से होगी।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन 2021 प्रारूप के अनुसार 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध एवं विकल्प जागरूकता रथयात्रा संभागीय आयुक्त द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा।
शरद सक्सैना क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर के अनुसार भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प की जागरूकता रथयात्रा द्वारा आमजन से अपील की जाऐगी। दुसरे चरण में आमजन को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण निर्माण का संदेश दिया जाएगा। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा।
शरद सक्सैना क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर के अनुसार भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प की जागरूकता रथयात्रा द्वारा आमजन से अपील की जाऐगी ।