उदयपुर.
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक विकल्प जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
संभागीय आयुक्तालय परिसर से निकला जनचेतना रथ, शहर के प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों व आबादी क्षेत्रों में करेगा लोगों को जागरूक.
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर, जिला पर्यावरण समिति उदयपुर व फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के साझे में इस तीन दिवसीय पर्यावरण चेतना रथयात्रा का किया शुभारंभ।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सक्सेना सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि भी रहे मौजूद।