फतहनगर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिलें प्रदान की जाती है। बालिकाएं रोजाना साइकिल पर ही विद्यालय आए इसके लिए सिन्दू में बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए भामाशाह द्वारा प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गयी है।
नवानिया निवासी भामाशाह योगेश कुमार खटीक द्वारा राउमावि सिन्दू में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पद पर संबोधन के दौरान नए सत्र 2024-2025 में सर्वाधिक बार साइकिल लेकर आने पर प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 1100, द्वितीय को 700 एवं तृतीय को 500 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उक्त जानकारी संस्था प्रधान उमेश माहेश्वरी ने दी।