फतहनगर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,फतहनगर के स्तंभ एवं पावनधाम संस्थान के पूर्व महामंत्री श्री पूरणमलजी सिंयाल का ह्दयाघात से आकस्मिक निधन के बाद मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी उनके निवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत सिंयाल के योगदान को याद करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया। इस दौरान कल्याणसिंह पोखरना,पावनधाम कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया,पारसमल बापना,बापूलाल लोढ़ा आदि भी उपस्थित थे।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आज दोपहर बाद 3.15 बजे पावनधाम परिसर में उठावणे का कार्यक्रम रखा गया है।