Home>>फतहनगर - सनवाड>>सिक्किम राज्यपाल माथुर का मेवाड़-वागड प्रवास आज से
फतहनगर - सनवाड

सिक्किम राज्यपाल माथुर का मेवाड़-वागड प्रवास आज से


उदयपुर, 25 अगस्त। सिक्किम प्रदेश के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर 25-26 अगस्त को मेवाड़-वागड़ प्रवास पर रहेगें।
पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि राज्यपाल माथुर रविवार को अपराह्न दो बजे विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहूचेगें, जहां प्रतिष्ठित नागरिक व जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी करेगें। वहां से वे गुलाबबाग स्थित सत्यार्थ प्रकाश भवन नवलखा महल का अवलोकन करने जायेगें। सायं 5 बजे सुखाडिया रंगमंच पर सर्व समाज सिरमौर सम्मान समारोह समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में राज्यपाल माथुर का भव्य अभिनंदन होगा।
विप्लवी ने बताया कि सोमवार प्रातः राज्यपाल माथुर बांसवाड़ा त्रिपुर सुंदरी जायेगें और वहां दर्शन करेगें। बाद में वे लालपुरिया (सेमारी) में भाजपा के दिवगंत विधायक अमृतलाल मीणा के निवास पर जायेगें और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेगें। बाद में वे सडक मार्ग से बेडल (फालना) के लिये प्रस्थान करेगें।
ज्ञातव्य है कि राज्यपाल माथुर पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार अपने गृह प्रदेश में आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!