फतहनगर। हरियाली अमावस्या के अवसर पर सोमवार को गुरू पूजन एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वर्ण कलश आरोहण के विशाल आयोजन के बाद पहली बार पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री मनमोहनदास महाराज, श्री राधे राधे बाबा, इंदौर का रविवार को नगर में पदार्पण हुआ जिनका आज सानिध्य, आशीर्वाद एवं गुरु पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। रविवार को इसके तहत पाठ प्रारंभ किया गया। सोमवार को प्रातः 11 बजे महा आरती की गयी। गुरू पूजन के बाद शाम को ब्रह्मभोज किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरू दर्शनों का लाभ लेने के लिए शाम को पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया भी पहुंचे तथा गुरू का आशीर्वाद लिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सिद्ध हनुमान मंदिर पर गुरू पूजन का किया आयोजन,पालिका उपाध्यक्ष सेठिया ने भी किए गुरू दर्शन
फतहनगर - सनवाड