नई दिल्ली । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है । सरकार ने सीआरपीएफ की पांच और कंपनियों को केंद्र शासित प्रदेश के लिए रवाना किया है । जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की यह कंपनियां 1 सप्ताह में तैनाती संभाल लेगी ।
इधर भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने टारगेट किलिंग के पीछे पाकिस्तान की साजिश का आरोप लगाया है ।