फतहनगर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया द्वारा निजी दौरे पर जाते वक्त उदयपुर के आर.के.सर्कल पर कॉफी पीते वक्त एक बालक उनसे खाने की भिक्षा की मांग करने लगा तब देखा कि वो वहां आने वाले हर ग्राहक से भिक्षा मांग रहा है। इस पर वे अपने निजी दौरे को स्थगित कर एक घण्टे रुक मानव तस्करी विरोधी यूनिट,चाइल्ड लाइन व लवीना विकास सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से आर के सर्कल से जोगमाया रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक खाना बनाते हुए,श्री नाथ रेस्टोरेंट फतेहपुरा से एक बाल श्रमिक व एक शॉप पर काम करते हुए बाल श्रमिक को रेस्क्यू कर नारायण सेवा संस्थान बड़ी में शेल्टर कराया। साथ ही भिक्षा मांगने वाले बालक को भी शेल्टर कराया। कुल चार बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया जिसमे लवीना विकास सेवा संस्थान से संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया साथ रहे। .
उदयपुर