फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज की द्वितीय वर्ष विज्ञान वर्ग की छात्रा सीता जाट का फुटवॉली सीनियर राजस्थान (ओपन) टीम में चयन हुआ।
सीता जाट 25 से 27 मार्च तक केरल में आयोजित होने वाली 9 वीं फुटवॉली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी ने दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।