चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने आज यहां अफीम तौल केंद्र का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों,कर्मचारियों तथा किसानों से चर्चा की।
आज सांसद सीपी जोशी ने भिंडर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भीण्डर, उदयपुर में बोर तलाई के पास सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।