फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने रविवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए सीपी जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा बॉल को फिट किया। इस अवसर पर आयोजकों ने सांसद का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।
सांसद सीपी जोशी इससे पूर्व कोटा में थे जहां केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वर्गीय पिता जी के पगड़ी रस्म कार्यक्रम में भाग लिया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कोटा में भाजपा शहर जिला कोटा किसान चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ किसानों से कृषि विधेयक पर चर्चा की तथा केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।