मंडपिया । भारत सरकार के आध्यात्मिक सर्किट में सम्मिलित होने के बाद मेवाड़ के तीर्थ स्थल श्री सांवलिया जी में निर्मित लेजर लाइट एंड साउंड वाटर शो, केफेटेरिया, टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर, पर्यटक लॉकर रूम व सुविधाओं का निरिक्षण किया। शीघ्र ही इस योजना की सुविधा क्षेत्र के लोगो को मिलेगी।
साथ में कपासन विधायक अर्जुन लाल जी जीनगर, सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास जी वैष्णव, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन जी गाडरी व पार्टीपदाधिकारी।
चित्तौडगढ़