फलासिया. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबन्दु ,जिला प्रतिनिधि मंडल और ब्लॉक फलासिया की कार्यकारणी टीम के द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फलासिया लालुराम गरासिया ,RP महिपाल गरासिया,फिरोज खान,वरिष्ठ कार्यालय सहायक सुरेंद्र शर्मा ,एकाउंटेंट रणजीत मीना ,कनिष्ठ लिपिक गणेश लाल मीना का राजस्थानी मेवाड़ी पगड़ी,माला पहनाकर व डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भेंंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।स्वागत रस्म के बाद विभिन्न शिक्षकों की समस्याओ जैसे पीडी हेड कार्मिकों को समय पर वेतन नहीं मिलना इत्यादि से cbeo साहब को अवगत कराया गया। जिनका उन्होंने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शिक्षक समास्याओं का शीघ्राता शीघ्र समादान करने का आश्वासन दिया। साथ ही प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबन्दु ने FLN ट्रैंनिंग का निरिक्षण किया व सहभागियो को सम्बलन प्रदान करते हुए उनकी समस्याओ को सुना व उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।