मावली। मंगलवार को मावली निवासी राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबन्धु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक धोद के सीबीईओ सीताराम खारिया से मुलाकात करके विभिन्न शिक्षक समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की।
इस दौरान अतिरिक्त सीबीईओ दिनेश पुरोहित,वरिष्ठ शिक्षक सुरेश माहिच, राजेन्द्र कुमार आर्य, राजकुमार आदि उपस्थित हुए।