मावली।
.कोविड से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीनेशन के तहत शुक्रवार को मावली के मावली,डबोक,सनवाड व खेमली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सी बी ई ओ प्रकाश चंद्र चौधरी एवं स्टाफ सहित 155 कूक कम हेल्पर एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के वैक्सीन लगाई गई।
शुक्रवार सुबह मावली चिकित्सालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी सहित सभी सी बी ई ओ स्टाफ एवं कूक कम हेल्पर एवं शिक्षकों में 72 कर्मचारियों के वैक्सीन लगाई गई। सभी चारो केंद्रों पर कुल 139 के वैक्सीन लगाई जानी थी जिसमे से 115 ने वैक्सीन लगाई जो 82.73 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। बुधवार को भी मावली पंचायत समिति के प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक शिक्षिकाओं के वैक्सीन लगाई गई थी जिसमे से 167 शेष बचे जिनमे से भी 40 शिक्षक शिक्षिकाओं के वैक्सीन शुक्रवार को चारों केंद्रों पर लगाई गई। शुक्रवार को पंचायत समिति के चारो केंद्रों पर कुल 155 कूक कम हेल्पर व शिक्षकों के वैक्सीन लगाई गई जिसमे मावली में 72,डबोक में 36, सनवाड़ में 20 व खेमली में 27 लोगो के वेक्सीनेशन किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अंसार काजी, संदर्भ व्यक्ति शिव शंकर आमेटा, मुकेश त्रिवेदी, कार्यालय सहायक शब्बीर हुसैन, प्रधानाध्यापक कांतिलाल करेला,वरिष्ठ लिपिक सतीश झा,चुन्नीलाल अहीर, कनिष्ठ लेखाकार नीलम कोठारी सहित सभी सी बी ई ओ स्टाफ ने भी मावली में वैक्सीन लगवाई।