फतहनगर. शनिवार को स्वर्णकार समाज महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई. इसमें आगामी दिनों अजमीढ जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस कार्यकारिणी में सीमा सोनी पुनः अध्यक्ष मनोनीत की गई. इसके अलावा कविता व तनुजा सोनी को उपाध्यक्ष बनाया गया. रीना व सुमन को महामंत्री, नयनतारा ज्योति व पूजा को कोषाध्यक्ष, रेखा व श्रेया को सचिव, मनाली अन्नू पिंकी को सांस्कृतिक मंत्री, मेघा गायत्री व रेखा को खेल मंत्री, मीरा अनिता रेखा व गायत्री को प्रचार मंत्री बनाया गया. सभी मनोनीत पदाधिकारियों का स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने दुपट्टा ओड़ा कर स्वागत किया.