उदयपुर।
लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का औचक निरीक्षण सायंकाल सी डब्ल्यू सी अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया ने किया।वे बालको से रूबरू हुए।रसोई घर में भोजन चेक कर संतोष प्रकट किया।वक्त निरीक्षण बतिश बालक एवम स्टाफ उपस्थित मिला।कविया होम के बालको से श्री नीमच माताजी की आरती सुन बेहद खुश हुए।