सुखवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया गया। संस्था प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में योग दिवस समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र छात्रा ,शिक्षक- शिक्षिका, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य, आंगनबाड़ी के कर्मचारी तथा अन्य ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। स्काउट यूनिट राजवीर सिंह ने योग तथा प्राणायाम का इतिहास, आवश्यकता एवम योगासन तथा प्राणायाम करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।