फतहनगर। मावली तहसील के साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सुखवाड़ा गांव में ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी और राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में सुखवाड़ा गांव के मोक्ष धाम तथा मुख्य गांव क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक पौधारोपण किया गया। साकरिया खेड़ी सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत तथा स्थानीय संघ सचिव राजवीर सिंह ने बताया कि गांव के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में 500 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। ग्लोबल वार्मिंग के चलते पृथ्वी पर बढ़ रहे तापमान तथा जलवायु असंतुलन से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई तथा अलग-अलग समूह बनाकर पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी के लिए भी पाबंद किया गया। पेड़ पौधों में वर्षा के अभाव में पानी की सप्लाई करने के लिए नए रोपित किए गए पौधों में टैंकर द्वारा जल पहुंचाने का निर्णय ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया। वृक्षारोपण के दौरान गांव के 200 से अधिक महिला पुरुष तथा स्काउट एंड गाइड उपस्थित रहे। सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत द्वारा उपस्थित सभी लोगों से अपने-अपने स्वयं के अपने निजी क्षेत्रों तथा खेतों में भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर सार संभाल करने की अपील की गई।