फतहनगर। मावली उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी मावली जितेंद्र सिंह चुंडावत, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य दूदाराम डांगी, नायब तहसीलदार मावली दयाराम सुथार, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी साकरियाखेड़ी हिम्मतसिंह चुंडावत, पुर्व सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत, गम्मेर सिंह सुवावत थे। संस्था प्रधान राजवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक शिक्षक पन्ना लाल रेगर तथा अध्यापक कैलाश कुमावत के निर्देशन में जिमनास्टिक करतब, साहसिक गतिविधियां रिंग फायर इत्यादि का बखूबी प्रदर्शन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या तथा बालिका शिक्षा पर रंगमंच अभिनय तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों यथा परीक्षा परिणाम, खेल, विद्यालय में नियमितता, अनुशासन, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का, शिक्षकों का तथा भामाशाहों का प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका संतोष बुनकर ने सभी छात्र छात्राओं को साइबर सेफ्टी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न प्रकार की सावधानियां अपनाते हुए तकनीकी का प्रयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार द्वारा किया गया।