फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के संयुक्त तत्वावधान में स्काउट एवं गाइड ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों, माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर की पालना एवं कोविड रोकथाम के टीकाकरण अभियान की जागृति पैदा करने के लिए स्काउट यूनिट राजवीर सिंह के निर्देशन में गांव के विभिन्न क्षेत्रों में जनचेतना रैली का आयोजन किया। जन चेतना रैली में स्थानीय विद्यालय के स्काउट्स, गाइड्स, प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, अध्यापक महेंद्र कुमार तथा अभिभावक उपस्थित रहे। रैली से पूर्व स्काउट्स तथा गाइड्स ने गांव में वैक्सीनेशन जागृति के लिए पेंपलेट चिपकाए तथा सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट किया।