फतहनगर | यहाँ के धुणी के समीप स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक कोबरा स्नेक कैचर गोविंद लाल सुथार ने रेस्क्यू किया । हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच भी सांपों का निकलना समझ से परे है | एक तेल मिल में कोबरा देखकर स्नेक कैचर गोविंद लाल सुथार को कॉल किया गया। सुथार ने भारी भरकम कोबरे का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।