उदयपुर, 16 मार्च। जर्नलिस्ट्एस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) तथा सुधाकर पीयूष स्मृति मंच के साझा प्रयास से रविवार 17 मार्च को उदयपुर के गुलाबबाग स्थित नवलखा महल में सुधाकर पीयूष स्मृति पत्रकार सम्मान समारोह – 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
जार के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे समारोह शुरू होगा जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार, सम्पादक, सहयोगकर्ता उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में उदयपुर संभाग सहित राजस्थान से भी वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।
पत्रकार प्रतिभा सम्मान के लिए उदयपुर संभाग के पत्रकार साथियों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान सहित कुल 11 श्रेणियों में कलमकारों के चयन के लिए समिति का गठन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सहित प्राप्त प्रविष्टियों में से पत्रकार प्रतिभाओं के पुरस्कार के लिए चयन के साथ पांच अन्य पत्रकारों को भी उनकी बेहतर प्रविष्टियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
सुधाकर पीयूष स्मृति मंच की श्रीमती रेखा पीयूष ने बताया कि सुधाकर पीयूष का एक वर्ष पूर्व स्वर्गवास हुआ। वे संगीत कला के क्षेत्र के जाने-माने हस्ताक्षर होने के साथ लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे। वे जार संगठन के भी वरिष्ठ सदस्य थे। वे हमेशा से चाहते थे कि विभिन्न विधाओं की पत्रकारिता में उभरती कलम का सम्मान किया जाए। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए परिवार और जार उदयपुर टीम ने यह प्रयास किया।