फतहनगर । उदयपुर जिले की घासा थाना पुलिस ने सुपारी ले कर हत्या करने जा रहे दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल , दो मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं ।
थानाधिकारी फैलीराम मीणा के अनुसार रात्रि को नाका बंदी के दौरान आरोपी कमलेश पुत्र भैरुलाल लाखा का खेड़ा तथा दीपक प्रजापत पुत्र भगवानलाल निवासी महाराज की खेड़ी डबोक को गिरफ्तार किया । दोनों एक व्यक्ति के कहने पर दो जनों की हत्या करने जा रहे थे । कमलेश अपहरण के मामले में फरार चल रहा था ।