उदयपुर । सुभाष चन्द्र जी की 125वीं जयंति पर एन.एस.यु.आई. के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हिमान्शु पंवार के नेतृत्व में स्थानीय सुभाष चैराहा, मुल्लातलाई, उदयपुर पर दुग्धाभिषेक कर माल्र्यापण किया गया । इस अवसर पर हिमान्शु पंवार ने कहां कि श्री सुभाष चन्द्र जी के जीवन से युवाओ को उनके जीवन में किये गये संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिये जिसकी आज के समय में महती आवश्यकता है।
इस अवसर पर हरिश पुरी, मिहिर औदिच्य, मूमल चुण्डावत, रोहित सिंगोलिया, किर्तीराजसिंह, विशाल वीरवल, रवि रेगर, रानु सुथार सहित कई एन.एस.यु.आई. के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Home>>उदयपुर>>सुभाष चन्द्र जी की 125वीं जयंति पर एन.एस.यु.आई. के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हिमान्शु पंवार के नेतृत्व में स्थानीय सुभाष चैराहा, मुल्लातलाई, उदयपुर पर दुग्धाभिषेक कर माल्र्यापण
उदयपुर