उदयपुर. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित उदयपुर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनोर हवेली और विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गांव में दिनांक 23 जनवरी 2023,सोमवार को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया।
विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनौर हवेली में संचलन का आरंभ स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती माधवी आमेटा और विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गांव में प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता दवे के द्वारा भगवा ध्वज पताका दिखाकर रवाना किया गया।
विद्या निकेतन बदनोर हवेली में संचलन प्रातः 11.00 बजे विद्यालय प्रांगण से शूरू किया गया जो कि राव जी का हाटा, राजपूतों का नोहरा, छोटी ब्रम्हपुरी, तेरापंथ भवन, आरएमवी विद्यालय,गायत्री मार्ग ,श्रीनाथजी मार्ग,कालाजी गोराजी होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने घोष की स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी देशभक्ति , अनुशासन और देश के प्रति अपनी निष्ठा को उत्साह पूर्वक प्रकट किया।
रास्ते में अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने पुष्प वर्षा के साथ संचलन का स्वागत किया और देशभक्ति नारों के साथ भैया बहनों का उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी विद्या भारती संस्थान के मीडिया प्रभारी नरेश नागदा ने दी.