फतहनगर। दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में यहां के सेंट थॉमस स्कूल की बालिका सुश्री नेहल पुत्री सुनील कोठारी निवासी सनवाड़ अव्वल रही।
सुश्री कोठारी ने 600 में से 569 अंक प्राप्त कर 94.83 प्रतिशत बनाए। इसी संस्थान की सुश्री तनिष्का अग्रवाल ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
नगर की पतेह एकेडमी स्कूल का परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं संख्यात्मक दृष्टि से अच्छा रहा। संस्थान के निदेशक अजय कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा में बैठे 17 में से 15 प्रथम एवं 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
फतहनगर - सनवाड